छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाती है ।लाखो कि संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते है लेकिन अंतिम मंजिल तक वही पहुँचते है जिन्होंने पुरे सालभर पढाई में अपनी ताकत झोक दी हो ।तीन चरणों में होने वाला यह एग्जाम उतना आसान नही है ।
अभ्यर्थी किसी न किसी चरण में असफल हो जाते है और अंत में जो निरंतर अभ्यास, अथक परिश्रम किए होते है वही सिकंदर कहलाते है ।
प्रारंभिक परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा दो चरणों में होता है । 100 प्रश्न कुल 200 अंक के होते है इसमे वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न पूछे जाते है । पहला, प्रश्न पत्र सामान्य अध्यनन और दूसरा, सी सेट का होता है ।
सी सेट के पेपर में सिर्फ क्वालीफाई करना होता है । सामान्य वर्ग 33 फीसदी अंक और अन्य वर्ग को 23 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होता है ।प्रथम प्रश्न पत्र के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाता है और कुल पद का 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर मिलता है ।
मुख्य परीक्षा
प्रारम्भिक परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देना होता है ।मुख्य परीक्षा में कुल 7 पेपर होते है, प्रत्येक पेपर 200 अंक के होते है, मुख्य परीक्षा का कुल पूर्णांक 1400 अंको का होता है। प्रश्न लघु, मध्यम और दीर्घ उत्तरीय रहते है ।यहां पर आपकों अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं ।मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्न-पत्रों में 33% अंक लाना अनिवार्य है,अन्यथा आप अनुत्तीर्ण कहे जायेंगे । मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर आपको साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है ।
साक्षात्कार
साक्षात्कार ( Interview ) तृतीय चरण होता है । आपके विषय संबंधी ज्ञान का परिक्षण उपरोक्त दोनों प्रक्रियाओं में होचुका होता है, इस चरण में आपके व्यक्तित्व की जाँच (Personality Test) की जाती है । यह कुल 150 अंकों का होता है । आपके मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक एवं साक्षात्कार के अंकों को मिलाकर ही आपकी अंतिम चयन सूची बनायीं जाती है ।
ज्ञात हो कि अंतिम चयन सूची में उम्मीदवारों का चयन करते समय अंकों के साथ – साथ, आरक्षित श्रेणियों के आरक्षण प्रक्रिया को भी शामिल किया जाता है ।
एग्जाम पैटर्न
मुख्य परीक्षा – 1400 अंक
साक्षात्कार – 150 अंक
कुल – 1550 अंक
अर्थात आपका चयन इस बात पर निर्भर करता है कि आप कुल 1550 अंकों में से कितने अंक प्राप्त करते हैं । अंको के आधार पर रैंक दिया जाता है और उसी रैंक के आधार पर डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, नायब तहसीलदार, टैक्स इस्पेक्टर आदि बनते है ।
syllabus डाउनलोड कीजिए-Cgpsc syllabus.pdf