बिना कोचिंग किए 1 साल में कैसे बनी DSP आकांक्षा पाण्डेय..

कोरबा की रहने वाली आकांक्षा पाण्डेय ने अपने पहले प्रयास में ही उप पुलिस अधीक्षक DSP पद हासिल कर लिया ।विदित है कि उन्होंने यह मुकाम बिना कोचिंग किए हासिल किया है ।आकांक्षा कहती है कि सफल होने के लिए छात्रो में कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय एवं अनुशासन का होना जरुरी है ।

उन्होंने छात्रो को लक्ष्य प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से टाइम- टेबल बनाकर पढ़ने की सलाह दी ।मूलतः कोरबा की रहने वाली आकांक्षा पढाई में शुरू से होनहार थी । स्कूल टॉपर रहने के साथ बीएससी स्नातक में वो गोल्ड मेडलिस्ट रही ।कॉलेज पूर्ण करने के बाद वो पीएससी की तैयारी में जुट गई ।
सेल्फ स्टडी कर वर्ष 2019 में अपने प्रथम एटेम्पट में 14वां रैंक हासिल कर DSP बन गई । उसके बाद वर्ष 2020 में उनका 19वां रैंक आया ।
आकांक्षा पीएससी की तैयारी करने वाले छात्रो को सलाह देती है कि सबसे पहले सिलेब्स को कम से कम दो बार पढ़े उसका प्रिंटआउट निकालकर कमरे में चस्पा कर ले ।सिलेब्स में प्री और मैन्स एग्जाम में कौन- कौन से टॉपिक कॉमन है उस पर ज्यादा फ़ोकस करने की जरुरत है ।
ऐसा करने से दोनों एग्जाम की तैयारी हो जाएगा ।।

6वीं से 12वीं तक NCERT की किताब पढ़ना इस एग्जाम को क्लियर करने के लिए अच्छा रहेगा । छत्तीसगढ़ के लिए छत्तीसगढ़ ग्रन्थ अकादमी की किताब,शासन द्वारा जारी आर्थिक सर्वेक्षण व शासन की योजनाओं के लिए शासन की किताब का सहारा लेना चाहिए ।यह सभी मटेरियल पीडीएफ के रूप में भी मिल जाता है उसे प्रिंटआउट निकालकर पढ़ सकते है ।।

सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करना सही नही है ।ज्यादा ग्रुप होने से आपका पूरा समय ग्रुप के मेसेज देखने में निकल जाएगा ।

युवाओ के लिए कहती है कि बड़े सपने आपने देखे है तो उसे साकार करने के लिए  मेहनत भी आपको करना होगा ।छात्रो को पूरी तरह समर्पित होकर समय का सदुप्रयोग करना चाहिए ।हाड़तोड़ मेहनत ही आपको कम समय में सफलता दिलाएगी ।

 यह भी पढ़े-  पूजा यादव जिसकी खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी मॉडल नही टिकती, जाने संघर्ष की कहानी 

By Amit Pandey

पंडित जी पिछले 13 सालों से प्रतियोगीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रो का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहें है अपना अनुभव युवाओं को साझा कर उन्हें शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित करते है उनके मार्गदर्शन में सैकडो छात्र सीजीपीएससी , व्यापम, रेलवें आदि परीक्षाओं में चयनित हो चुके है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *