विशेष क्लब में शामिल हुआ भारत:

• भारतीय रेलवे ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया मेट्रो के इस ऐतिहासिक संचालन से भारत का कोलकाता शहर में अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन किया गया । अब कोलकाता लंदन, पेरिस, काहिरा न्यूयॉर्क, शंघाई जैसे शहरों में शामिल हो गया है जहां इस प्रकार की मेट्रो का संचालन किया जाता है. विदित हो की लंदन में विश्व की सबसे स्वच्छ टेम्स नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाता है.

● साथ ही सीन नदी के नीचे फ्रांस की राजधानी पेरिस से मेट्रो ट्रेन को ऑपरेट किया जाता है.जो कि पेरिस (फ्रांस ) में है ।उसी प्रकार हडसन नदी के किनारे बसे अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में भी इस तरह की मेट्रो का संचालन किया जाता है.

● चीन की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले शहर शंघाई में भी अंडरवाटर मेट्रो रेल का संचालन किया जाता है. अफ्रीकी शहर काहिरा में भी इस तरह की मेट्रो का संचालन किया जाता है.

कोलकाता अंडर वाटर मेट्रो हाइलाइट्स:

• कोलकाता मेट्रो के जीएम उदय कुमार रेड्डी ने बताया कि इस रूट पर मेट्रो सेवाएं इस साल से ही शुरू हो सकती है. इसके शुरू होने के साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (लगभग 33 मीटर नीचे) बन जायेगा.

• मेट्रो के सफ़र के लिए बनायीं गयी दो टनल इस ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का स्पेशल पार्ट है जो यात्रियों को एक अलग ✓ अनुभव प्रदान करेगा. सफर के दौरान यात्री लगभग आधा किलोमीटर तक पानी के नीचे से गुजरेंगे जो उनके लिए एक विशेष अनुभव होगा.

मेट्रो रेल के जीएम पी. उदय कुमार रेड्डी ने साथ ही बताया कि इस रूट पर ट्रेनों का नियमित ट्रायल जल्द शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगले सात महीने तक इस रूट पर मेट्रो का संचालन इसी प्रकार जारी रखा जायेगा, जिसके बाद इसे आम जनता के लिए शुरू किया जायेगा.

By Amit Pandey

पंडित जी पिछले 13 सालों से प्रतियोगीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रो का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहें है अपना अनुभव युवाओं को साझा कर उन्हें शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित करते है उनके मार्गदर्शन में सैकडो छात्र सीजीपीएससी , व्यापम, रेलवें आदि परीक्षाओं में चयनित हो चुके है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *