आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला का बेहतर प्रदर्शन, देश में आठवां स्थान प्राप्त
चर्चा में क्यों ??
आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला ने बेहतर प्रदर्शन कर देश में आठवां स्थान प्राप्त किया है ।
मुख्य बिंदु–
◾आकांक्षी जिला के सूचकांकों में कांकेर जिला ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पूरे देश में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
◾ इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण के सूचकांकों में कांकेर जिला ने छठवां रैंक प्राप्त किया है।
◾उल्लेखनीय है कि देश के 112 जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है। इन जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों जैसे- स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल उन्नयन सहित विभिन्न 49 सूचकांकों पर नीति आयोग द्वारा समीक्षा किया जाता है एवं उपलब्धियों पर रैंकिंग दी जाती है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
वैश्विक महामारी पर बनी लघु फिल्म
चर्चा में क्यों??
बिलासपुर संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग ने आर्यन फिल्म्स के बैनर तले बनी लघु फिल्म कोरोना फाइटर की ट्रीजर की लांचिंग की।
मुख्य बिंदु
◾”करोना फाइटर” फिल्म 2019 में आई भयावह महामारी कोरोना के ऊपर बनाई गई एक लघु फ़िल्म है ।
◾इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के समय समाज में नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, शासन प्रशासन की प्रमुख भूमिका को समाज के सामने प्रस्तुत करना है।
◾छत्तीसगढ़ में बनी यह लघु फिल्म राजस्थान फिल्म फेस्टिवल एवं नोएडा फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी जगह बना चुकी है ।
◾आर्यन फिल्म्स के बैनर तले बनी रामानंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कोरोना के दौरान डॉक्टर के संघर्ष को दिखाया गया है ।
◾यह फिल्म डॉ. संजय अलंग की कलात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन में तैयार की गई है।
कोरोना महमारी से जूझ रहे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की कर्मठता को उजागर करती है ।
◾ इस फ़िल्म मे अनिकृति चौहान, आकाश सोनी, अखिलेश वर्मा, सोनू महंत, डॉ प्रमोद महाजन, विशेष भूमिका मे एवं अन्य कलाकार नजर आएंगे।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कुपोषण दर में कमी लाने चलाया जा रहा पोट्ठ लइकामन अभियान
बेमेतरा कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में पोट्ठ लइकामन अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले में कुपोषित बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण दर में कमी लाने हेतु पोट्ठ लइकामन महाभियान चलाया जा रहा है। इस महाभियान के तहत हर शुक्रवार को गाँव में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास और बिहान की टीम द्वारा कुपोषण दूर करने के लिए घर-घर जा कर कुपोषित बच्चों और उनके पालकों के साथ मुलाकात कर चर्चा किया जा रहा है और उनको पोषण के संबंध में परामर्श दिया जा रहा है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तातापानी को राम वनगमन परिपथ से जोड़ने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने तातापानी के एतिहासिक महत्व और स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए तातापानी रामचौरा पहाड़ी को राम वनगमन पथ से जोड़ने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में धान खरीदी का काम बहुत जोरशोर से चल रहा है।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बिलासपुर की अंकिता पांडेय शुक्ला को मिलेगा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, कर्नाटक में पीएम करेंगे सम्मानित
बिलासपुर की अंकिता पाण्डेय शुक्ला को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20 के लिए सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार कर्नाटक के हुबली में पीएम मोदी द्वारा दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली अंकिता पाण्डेय शुक्ला को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के सर्वोच्च पुरस्कार राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2019-20 के लिए सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि, यह पुरस्कार सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए प्रदान किया जाता है. अंकिता छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली बेटी है जिसे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने जा रहा है. अंकिता को कर्नाटक राज्य के हुबली में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित हो रहे 26वें राष्ट्रीय युवा उत्सव की गरिमामय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
सामाजिक कार्यकर्ता हैं अंकिता पाण्डेय
गौरतलब है कि अंकिता पाण्डेय शुक्ला एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो समाज के हाशिए समुदाय के बीच समर्पित भाव से उनके हित के लिए कार्य कर रही है. जो सुविधा विहीन और दूरस्थ अंचल के क्षेत्र में स्टूडेंट्स के बीच जाकर बच्चों को गुड टच, बैड टच, यौन शोषण, लैंगिक उत्पीड़न, नशा मुक्ति बाल अधिकारों, स्वच्छता, माहवारी प्रबंधन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना, साथ ही जरूरतमंद लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कपड़े उपलब्ध कराना. इसके साथ ही अंकिता बिलासपुर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए कैंपेन अभियान चला रही हैं.।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
छत्तीसगढ़ में 5G की शुरुवात
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने Jio True 5G सेवाओं की शुरुआत की जिसकी शुरुआत राजधानी शहर रायपुर और औद्योगिक समूह दुर्ग और भिलाई से होगी।इस हफ्ते कंपनी ने पूरे भारत के 100 से अधिक शहरों में 5G कवरेज को फैलाया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में एक कार्यक्रम में जियो टू 5जी सेवा की शुरुआत की।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
डोंगाघाट में बन रहा प्रदेश का ऐसा पहला प्लांट जहां गोबर से रोज बनेगी 10 किलोवॉट बिजली
गोवर से इन दिनों खाद से लेकर कंडे और अन्य सामान बनाए जा रहे हैं लेकिन अब इसी गोवर से बिजली बनाने की शुरुआत बस्तर जिले में कर दी गई। है। प्रदेश का यह पहला प्लांट है जो शहर के डोंगाघाट में संचालित एसएलआरएम सेंटर में बनाया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि हर दिन 10 किलोवाट बिजली से इस सेंटर के आसपास रहने वाले 50 घरों को रोशन किया जाएगा। प्राइवेट कंपनी के माध्यम से तैयार किए जाने वाले इस प्लांट का काम अंतिम चरण में और उम्मीद की जा रही है फरवरी में यह प्लांट शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक यह काम छग बायोफ्यूल डेवलपमेंट एथॉरिटी द्वारा करवाया जा रहा है। डोंगाघाट में बनाया जा रहा यह प्लांट प्रदेश का पहला प्लांट है। हर दिन यहां से 10 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा जिसका उपयोग एसएलआरएम सेंटर और 50 घरों को रोशन करने में होगा। पहली बार गोबर से तैयार होने वाली इस बिजली को लेकर सेंटर में महिलाओं और लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। ग्रिड सिस्टम से बिजली वितरण कंपनी को जाएगा।
छत्तीसगढ़ के चित्रसेन साहू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ किया फतह
छत्तीसगढ़ के चित्रसेन साहू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ की चढ़ाई कर ली है। अपनी दिव्यांगता को उन्होंने आड़े नहीं आने दिया। कृत्रिम पैरों की मदद से इसके पहले भी चित्रसेन कई ऊंची चोटियों पर फतह हासिल कर चुके हैं। दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ की ऊंचाई 6 हजार 962 मीटर है। यह अर्जेंटीना में स्थित है। अब आगामी लक्ष्य अप्रैल 2023 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। चित्रसेन देश के पहले पर्वतारोही हैं, जिनके – दोनों पैर कृत्रिम हैं।
19 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था मिशन
चित्रसेन साहू ने मिशन ‘अपने पैरों पर खड़े हैं’ के तहत दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एकांकागुआ फतह किया है। 19 दिसंबर प्रारंभ हुआ यह मिशन 23 दिसंबर को पूरा हुआ। माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान, खराब मौसम साहत अत्यधिक बर्फबारी का सामना इस दौरान करना पड़ा। ने इससे पूर्व चित्रसेन साहू ने माउंट किलिमंजारो, माउंट कोजीअस्को और माउंट एलब्रुस फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था। वे एवरेस्ट बेस कैंप तक भी पहुंच चुके हैं।