16 शासकीय सेवा में चयनित योगेन्द्र साहू का  साक्षात्कार

जब भी सरकारी नौकरी का बात आता है सबसे पहले योगेन्द्र साहू का नाम आता है क्योंकि वो अब तक 16 शासकीय सेवा में चयनित हो चुके है । 2 बार छत्तीसगढ़ व्यापमं टॉपर रहे । वर्ष 2022 में व्यापमं द्वारा आयोजित आंतरिक अकेंक्षक परीक्षा में उन्होंने टॉप किया था । आइए उनकी सफलता के बारे में उन्ही से जानते है ।

yogendra sahu Chhattisgarh
Yogendra sahu

प्रश्न–आप कितने वर्षो से तैयारी कर रहे थे ।

जवाब–मैं 2 से 3 साल तक तैयारी किया उसके बाद एक के बाद एक एग्जाम निकलता गया ।

प्रश्न–पढ़ाई कब से करे?

जवाब – आज से , अभी से, हमारी बहुत ही बुरी आदत है अपने काम को कल पर टालने की। उस कल की शुरुआत आज से करिए ।

प्रश्न–कौन सी किताब पढ़े?

जवाब-बाजार में बहुत सी किताबे उपलब्ध है( मैंने अपने youtube video मे इसके बारे में चर्चा किया है ) पर मेरी सलाह है यदि आपके पास समय है तो आप स्वयं का शॉर्ट नोट्स बना कर पढ़े, इससे परीक्षा पूर्व आपको क्विक रिवीजन में आसानी होगी । शार्ट नोट्स पॉइंट्स बनाकर लिखे ताकि आसानी से समझ आ सके नोट्स में महत्वपूर्ण फैक्ट ही लिखे ।

प्रश्न–कितने घंटे पढ़े ।

जवाब-पढ़ाई को छोटे -छोटे हिस्सो में बांट कर पढ़े। लगातार किसी भी एक विषय को पढ़ने से मन ऊब जाता है, इसीलिए 1 घंटे किसी एक विषय को पढ़ने के बाद, दूसरा विषय पढ़े। इससे आपकी लगातार बैठ कर पढ़ने की आदत बनेगी जब भी पढ़े ध्यान और मन लगाकर पढ़े कई बार मन नही रहता और हम जबरदस्ती किताब खोलकर बैठ जाते है ऐसे में दिमाग में पढ़ा याद नही रहता।

Yogendra sahu Chhattisgarh

प्रश्न–व्यापमं कि तैयारी के लिए कुछ विशेष सुझाव ।

जवाब –आप अधिक से अधिक MCQs बनाए, इससे आपको प्रश्नों की प्रकृति ज्ञात होगी और व्यापमं एग्जाम MCQ आधारित रहता है तो एग्जाम हाल में प्रश्न भी सॉल्व करने में आसानी होगी यदि समय का अभाव है, तब किताब में अंडरलाईन कर पढ़े ।
समय- समय पर अपने ज्ञान को परखने के लिए टेस्ट सीरीज देते रहना चाहिए ।

प्रश्न– व्यापमं का एग्जाम निकालने में कितना समय लग सकता है ।

जवाब- ये आपके पढ़ाई के ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से स्टडी कर रहे कितनी गंभीरता से कर रहे है अगर त्याग और समर्पण किया जाए तो एक से दो साल में व्यापमं निकाला जा सकता है ।

सवाल–वर्तमान में आप क्या कर रहे है |

जवाब- मैं योगेन्द्र साहू क्लासेस के नाम से छत्तीसगढ़ के छात्रो को कोचिंग दे रहा हूँ ।अपना youtube चैनल भी है और google play स्टोर से apps download कर सकते है …

प्रश्न-आखिर क्यों जॉब छोड़ा ??

जवाब–दरअसल मैंने 3 साल तक जॉब किया फिर धीरे- धीरे काम का बोझ बढ़ने लगा । जॉब के दौरान मुझे लगा की जब मैं खुद इतने सारे एग्जाम निकाल सकता हूँ तो क्यों न दूसरो का भी मदद किया जाए । इसलिए कोचिंग डालने का निर्णय लिया ।आज काफी संख्या में बच्चे कोचिंग आते है ।youtube channel से जुड़े है ।ऑनलाइन और आफलाइन दोनों में बहुत बच्चे है ।

प्रश्न–नौकरी से त्यागपत्र देने के बाद घर वालो का रिएक्शन कैसे था ।

जवाब-शुरू में घर वाले जॉब छोड़ने से मना किए क्योंकि उन्हें लगता था की मैं कोचिंग में बेस्ट न कर पाऊ लेकिन कोचिंग खोलने के बाद धीरे- धीरे बच्चों का रिस्पांस देखे तो खुश हो गए ।

प्रश्न-याददास्त बढ़ाने मतलब पढ़ा हुआ को याद रखने  के लिए कुछ टिप्स ।

जवाब -पढ़ा हुआ को लंबे समय तक याद रखने के लिए मेमोरी ट्रिक रहता है योग, मेडिटेशन कर आप अपनी एक्रागता बढ़ा सकते है ।मैंने कई ट्रिक अपने youtube channel में बताया है ।

प्रश्न-युवाओ को क्या मार्गदर्शन देना चाहेंगे ।

जवाब–युवा कैरियर पर ध्यान दे तो कोई भी लक्ष्य असम्भव नही है ।जी जान से तैयारी किया जाए तो 2 से 3 साल में कई एग्जाम निकाल सकते है ।

By Amit Pandey

पंडित जी पिछले 13 सालों से प्रतियोगीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रो का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहें है अपना अनुभव युवाओं को साझा कर उन्हें शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित करते है उनके मार्गदर्शन में सैकडो छात्र सीजीपीएससी , व्यापम, रेलवें आदि परीक्षाओं में चयनित हो चुके है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *