कुछ डेबिट कार्ड में मिलती है ये सुविधा

जब भी आप बैंक में खाता खोलते है तो आपको लेंन देंन करने के लिए Debit Card दिया जाता है लेकिन बहुत से ऐसे लोग है जो कि दो फीचर्स के बारे में नहीं जानते. ऐसा इसलिये भी क्योंकि सारे बैंक नही, कोई कोई बैंक ही, किसी खास श्रेणी के डेबिट कार्डों पर ही ऐसी सुविधाएं देते हैं:-

1. रिवॉर्ड पॉईंट्स – प्रत्येक ₹100 रु डेबिट कार्ड से खर्च करने पर, (क्रेडिट कार्ड की ही तरह) एक या दो रिवॉर्ड पॉईंट मिलते हैं, जिनके इकट्ठे होने पर आप, कैश ,सिनेमा टिकट, वाऊचर, या किसी उपहार आदि के बदले में “रीडीम” कर सकते हैं.

2.एयरपोर्ट लाऊंज का इस्तेमाल -हर तिमाही में एक (या अधिक बार) बार आप किसी भी अंतर्रष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मास्टरकार्ड या वीज़ा लाऊंज में जाकर वहां की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिये आपको या तो शून्य रुपये का मॉक ट्रांसॅक्शन या मात्र दो रुपये का टोकन भुगतान करना पड़ता है. अगर बिना कार्ड के कोई साधारण यात्री वहां लाऊंज इस्तेमाल करने जाए, तो उसे ₹750 से ₹1000/- तक भी लग जाते हैं. यह एक अच्छी और बेहतरीन सुविधा है ।.

इसीलिये जब भी आप बैंक में अपना खाता खुलवाने जाए तो संबद्ध बैंक अधिकारी से अपने कार्ड पर मिलनेवाली ऐसी सारी सुविधाओं के बारे में ठीक से पूछ लीजिए.अमूमन बैंक अधिकारी आपको इन सुविधाओ के बारे में नहीं बताते हैं. या फिर आप अपने कार्ड का नाम डालकर ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से भी अपने कार्ड के फायदे जान सकते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *