चर्चा में क्यों

● हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका में दृष्टिबाधित मतदाताओं को अपने मतों का सत्यापन करने की अनुमति देने के लिए प्रौद्योगिकी की शुरुआत करने के लिए कहा गया है।

● उच्चतम न्यायालय ने इस याचिका पर सुझाव दिया है, कि चुनाव के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) और मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) इकाइयों में इमेज टेक्स्ट टू स्पीच (आईटीटीएस) रूपांतरण सॉफ्टवेयर जोड़ा जाए।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM)

● इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग करते हुए वोट डालने या वोटों की गिनती करने के कार्य को करने में सहायता करती है।

● ईवीएम को दो यूनिटों से तैयार किया गया है- कंट्रोल यूनिट और बैलट यूनिट। इन यूनिटों को केबल से एक दूसरे से जोड़ा जाता है।

● ईवीएम की कंट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी या मतदान अधिकारी के पास रखी जाती है। बैलेटिंग यूनिट को मतदाताओं द्वारा मत डालने के लिए वोटिंग कंपार्टमेंट के भीतर रखा जाता है।

● ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के साथ, मतदान पत्र जारी करने के बजाय, मतदान अधिकारी बैलेट बटन को दबाएगा, जिससे मतदाता अपना मत डाल सकता है।

● मशीन पर अभ्यर्थी के नाम या प्रतीकों की एक सूची उपलब्ध होगी, जिसके बराबर में बटन होंगे।
● मतदाता जिस अभ्यर्थी को वोट देना चाहते हैं, उसके नाम के बराबर में दिए बटन दबा सकते हैं।

वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट)

● वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपीएटी एक प्रकार की मशीन होती है, जिसे ईवीएम के साथ जोड़ा जाता है।

● इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ लगी मशीन वीवीपैट वास्तव में एक प्रिंटर की तरह होती है, जो वोटर को उसके डाले गए वोट के बारे में विस्तृत जानकारी देती है।

● वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल या वीवीपैट इस बात की पुष्टि करता है, कि एक मतदाता के रूप में आपने जिस उम्मीदवार को वोट किया है वह उसी को गया है।

● जब चुनाव के दौरान मतदाता ईवीएम में किसी कैंडिडेट के सामने बटन दबाकर उसे वोट करते हैं ,तो वीवीपैट से एक पर्ची निकलती है जो मतदाता को यह बताती है, कि आपका वोट किस कैंडिडेट को गया है।

● वीवीपैट की इस पर्ची पर उम्मीदवार का नाम और उसका चुनाव चिह्न छपा होता है ।

● मतदाता और वीवीपैट से निकली पर्ची के बीच कांच की एक दीवार होती है, वोटर 7 सेकेंड तक इस पर्ची को देख सकते है, फिर यह सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है ।

● वीवीपैट की यह पर्ची मतदाता को नहीं दी जाती है। सिर्फ पोलिंग अधिकारी ही वीवीपैट की इस पर्ची को देख सकते हैं।

● चुनाव की मतगणना के वक्त किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में इन पर्चियों की भी गणना की जा सकती है।

● वीवीपैट का पहली बार इस्तेमाल सितंबर 2013 में नागालैंड की नोकसेन विधानसभा के चुनाव में किया गया था।

इमेज टेक्स्ट टू स्पीच (आईटीटीएस) रूपांतरण सॉफ्टवेयर

● टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो टेक्स्ट और कैरेक्टर जैसे दस्तावेजों को आवाज में परिवर्तित करता है, और उन्हें पढ़ता है।

● यह दृष्टिबाधित मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने में मदद करेगा, कि उनका वोट उसी उम्मीदवार को गया है, जिसे वो वोट देना चाहते थे।

By Amit Pandey

पंडित जी पिछले 13 सालों से प्रतियोगीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रो का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहें है अपना अनुभव युवाओं को साझा कर उन्हें शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित करते है उनके मार्गदर्शन में सैकडो छात्र सीजीपीएससी , व्यापम, रेलवें आदि परीक्षाओं में चयनित हो चुके है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *