आज हम एक ऐसी IAS आफिसर की कहानी बताने जा रहे है जो पहले डॉक्टर थी फिर IAS बनी । डॉ प्रिंयका शुक्ला के परिवार वाले हमेशा से चाहते थे कि वह UPSC परीक्षा पास कर आईएएस ऑफिसर बने। लेकिन प्रियंका का ख़्वाब डॉक्टर बनना था। प्रियंका चाहती थी कि वो डॉक्टर बन स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करे न कि आईएएस ऑफिसर । अपने डॉक्टर के सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका ने MBBS का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किया, और लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल गया।उसके बाद जी जान से मेहनत कर 2006 में MBBS की डिग्री हासिल कर ली और लखनऊ में ही रह कर प्रैक्टिकल करना शुरू कर दिया। अपने सपने को सच होता देख प्रिंयंका काफी खुश थी।

         फ़ाइल फ़ोटो-डॉ प्रियंका शुक्ला

आखिर क्यों बनी आईएएस

एक बार की बात हैं प्रियंका एक स्लम एरिया में जांच के लिए गई थी, जहाँ उन्होंने एक महिला को देखा जो गन्दा पानी पी रही थी और अपने छोटे बच्चे को भी पीला रही थी। प्रियंका ने उस महिला को गन्दा पानी पीने से मना किया तो उस महिला ने प्रियंका को जो जवाब दिया जिससे वो अंदर तक हिल गई और आईएएस अफसर बनने के सपने के पीछे लग गई। उस महिला का जवाब था “क्या तुम कही की कलेक्टर हो” महिला के यही शब्द प्रियंका को आईएएस ऑफिसर बनने के लिए प्रेरित किए। वो रातभर सो नही पाई और ठान लिया कि अब आईएएस अफसर बनकर लोगो की मदद करुँगी ।

फ़ाइल फ़ोटो-डॉ प्रियंका शुक्ला
             फ़ाइल फ़ोटो-डॉ प्रियंका शुक्ला

पहले प्रयास में मिली असफलता

प्रियंका शुक्ला अब आईएएस के दौड़ में लग चुकी थी। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने लगी। प्रतिदिन अख़बार और संपादकीय पढ़ना, घण्टो बैठकर पुराने प्रश्नो को सॉल्व करना और लेखन शैली पर विशेष ध्यान देने लगी थी लेकिन प्रियंका को पहली कोशिश में सिर्फ असफ़लता ही हाथ लगी।असफलता से निराश जरूर हुई, लेकिन हार न मानने की कसम खा रखी थी। फिर जी जान से तैयारी में जुट गई , जब तक आईएएस अफसर नहीं बनती तब तक शांति से बैठने वाली नहीं थी। अंततः उन्हें साल 2009 में दूसरे प्रयास में सफलता मिली। उनके घर वाले बेटी को आईएएस अफसर बनता देख बहुत खुश हुए अब प्रियंका डॉक्टर से एक आईएएस ऑफिसर बन चुकी हैं।

डॉ प्रियंका शुक्ला छत्तीसगढ़ कैडर में है उनकी गिनती हमारे देश के बेहतरीन आईएएस ऑफिसर्स में होती हैं। इन्हे कविता लिखने और म्यूजिक सुनने का भी शौक हैं इसके अलावा ये एक कंटेम्परेरी डांसर भी हैं, और इनको इसके साथ – साथ पेंटिंग्स और गाने का भी शौक हैं।

सोशल मीडिया पर फौलोअर्स की अच्छी संख्या

आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला की सोशल मीडिया पर फौलोअर्स की भी अच्छी खासी संख्या है। उनके पास तीन लाख से अधिक संख्या में ट्विटर फॉलोवर है। अपने ट्विटर अकाउंट पर वह समय-समय पर अपने कार्यों का अपडेट देते रहती हैं। इस पर वह युवाओं और यूपीएससी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों को मोटिवेट करने का भी कार्य करती हैं।
वो युवाओ को कहती है कि दृढ़ निश्चय,अथक परिश्रम और लगन से हर लक्ष्य पाया जा सकता है।

फ़ाइल फ़ोटो-डॉ प्रियंका शुक्ला
फ़ाइल फ़ोटो-डॉ प्रियंका शुक्ला

 यह भी पढ़े– पूजा यादव एक ऐसी IPS जिसकी खूबसूरती के आगे बड़ी बड़ी मॉडल नही टिकती, जाने संघर्ष की कहानी 

 

By Amit Pandey

पंडित जी पिछले 13 सालों से प्रतियोगीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रो का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहें है अपना अनुभव युवाओं को साझा कर उन्हें शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित करते है उनके मार्गदर्शन में सैकडो छात्र सीजीपीएससी , व्यापम, रेलवें आदि परीक्षाओं में चयनित हो चुके है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *