26वाँ राष्ट्रीय युवा महोत्सव
• इस वर्ष राष्ट्रीय युवा महोत्सव” 12 से 16 जनवरी के मध्य कर्नाटक के हुबली में आयोजित किया जा रहा है।
• राष्ट्रीय युवा महोत्सव का विषय “विकसित युवा, विकसित भारत’ है।
• इस महोत्सव का आयोजन युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करने के लिये प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
• महोत्सेव में युवा शिखर सम्मौलन के दौरान G-20 और Y-20 आयोजनों के पाँच विषयों पर चर्चा की जाएगी।
• इस दौरान विभिन्ने प्रतियोगिताओं सहित कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।
• लोकगीत तथा लोकनृत्यय के माध्यम से स्थानीय पारंपरिक संस्कृ तियों को दर्शाया जाएगा। योगाथन में दस लाख से अधिक लोग योग करेंगे।
युवाओं द्वारा आठ स्व देशी खेलों के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स का भी प्रदर्शन किया जाएगा। फूड फेस्टिवल, युवा कलाकार शिविर, रोमांचक खेल गतिविधियाँ अपनी तीनों सेनाओं को जानो’ नाम से प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
__________💚_💚______________
World Economic Forum की वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में शुरू हुई
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की पाँच दिवसीय वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में 16 जनवरी 2023 को शुभारंभ हुआ। यह विश्व आर्थिक मंच का 53वां संस्करण है जिसका आयोजन 20 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। विश्व आर्थिक मंच का 53वां संस्करण के बैठक की थीम ‘कोऑपरेशन इन ए फ्रैगमेंटेड वर्ल्ड’ (‘विभाजित दुनिया में सहयोग’) है। बैठक में चर्चा के मुख्य विषयों जैसे यूक्रेन संकट, वैश्विक मुद्रास्फीति, जयवायु परिवर्तन आदि पर चर्चा की संभावना है।
__________💚_💚______________
भारत, फ्रांस का संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘वरुण’ शुरू
भारत और फ्रांस की नौसेनाओं के बीच होने वाले द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘वरुण (Varuna)’ के 21वें संस्करण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई। यह अभ्यास पश्चिमी तट पर हो रहा है। इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों की नौसेनाएं एकदूसरे के अनुभवों से युद्ध क्षेत्र में कौशल का विकास करेंगी। अभ्यास 16 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा।
तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका पर 317 रन की रिकॉर्ड जीत हासिल की
भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया। यह रनों के अंतर से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था। उन्होंने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी। शानदार शतक जड़ने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में दो शतक की बदौलत 283 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया
__________💚_💚______________
कैप्टन सुरभि जखमोला बीआरओ में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं
भारतीय सेना की 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कैप्टन सुरभि जखमोला सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। अधिकारी को दंतक प्रोजेक्ट के तहत भूटान भेजा जाएगा। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) भारत में एक कार्यकारी सड़क निर्माण बल है जो भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन करता है।
__________💚_💚______________
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट का एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ कर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने 110 गेंद में नाबाद 166 रन की पारी खेली। तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 62 रन का आंकड़ा छूते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेला जयवर्धने को पछाड़ दिया। वनडे फॉर्मेट में अब कोहली के 268 मैचों में 12754 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं।
__________💚_💚______________
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 आरआरआर ने दो और पुरस्कार जीते
साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में भी इतिहास रच दिया है। दरअसल फिल्म मेकर एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है।
__________💚_💚______________
टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने सूर्यकुमार
श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्या ने 42 पारियों में 1500 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 1500 रन के लिए 843 गेंदों का सामना किया। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिए 940 गेंद लिए थे।
__________💚_💚______________
71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका की आर’बॉनी गेब्रियल ने मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम किया
वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल पहली रनर अप घोषित की गईं जबकि डोमिनिकन रिपब्लिक की ऐंडरिना मार्टिनेज दूसरी रनर अप बनीं। 28 वर्षीय आर बोनी गेब्रिइल एक मॉडल, फैशन डिजाइनर और सिलाई प्रशिक्षक हैं। वह मिस यूएसए जीतने वाली फिलिपिन्स मूल की पहली अमेरिकी हैं।
प्रतियोगिता में दुनिया भर की 84 महिलाओं ने ताज के लिए प्रतिस्पर्धा की थी।
भारत की ओर से दिविता राय ने हिस्सा लिया था जो सिर्फ सेमीफाइनल तक ही पहुंच पाईं।
71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में आयोजित की गई थी।
वर्ष 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम किया था जो सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) के बाद यह ताज जीतने वाली तीसरी भारतीय थी I
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को 1952 में कैलीफोर्निया स्थित कपड़ा कंपनी पेसेफिक मिल्स (Pacific Mill) द्वारा स्थापित किया गया था।
पहली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता लांग बीच, कैलिफोर्निया में सन 1952 मे आयोजित की गयी थी।
फ़िनलैंड की अर्मि कूसेला (Armi Kuusela) ने प्रथम मिस यूनिवर्स खिताब जीता था।
__________💚_💚______________
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
भारत ने तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में श्रीलंका को 317 रन से हराकर क्रिकेट वनडे इतिहास में रनों की हिसाब से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है I
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में 73 रन ही बना सकी।
भारत ने श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था।
इससे पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत 257 रन की थी, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।
__________💚_💚______________
विश्व की पहली डिजिटल पार्टी
👉 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दुनिया की पहली पूरी तरह से डिजिटल पार्टी बन गई है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के तीन करोड़ से अधिक पदाधिकारियों का डेटा संगठनात्मक रिपोर्टिंग और विश्लेषण (सरल) नामक ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
👉सरल नाम से तैयार इस एप के माध्यम से आम जनता के लिये पार्टी के अध्यक्ष से बूथ स्तर तक के कार्यकारी सदस्यों तक पहुँच को आसान बनाने के साथ पार्टी के अंदर भी संवाद का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम होगा ।
👉किसी भी राज्य के किसी भी स्तर के अधिकारी से संपर्क करने के लिए एप पर फोन और एसएमएस दोनों का विकल्प उपलब्ध है
👉 इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी मदद से किसी भी पदाधिकारी को रियल टाइम मैसेज भेजा जा सकेगा, जिससे किसी भी मुद्दे पर पदाधिकारियों को सक्रिय करने की सुविधा मिलेगी
__________💚_💚______________
अवनी चतुर्वेदी : सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट बनी
◾ भारतीय वायु सेना की महिला फाइटर पायलट पहली बार देश के बाहर होने वाले हवाई युद्धाभ्यास के लिए भारतीय दल का हिस्सा होंगी।
◾ स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी जो एक महिला फाइटर पायलट हैं और Su-30MKI उड़ाती हैं, वह विदेश में एक अंतर्राष्ट्रीय वॉरगेम में शामिल होंगी।
◾ ‘युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना की महिला पायलट अवनी चतुर्वेदी भी शामिल होंगी और इतिहास रचेंगी।
__________💚_💚______________
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का 75 साल की उम्र में निधन
◾पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल (RJD) के नेता शरद यादव का 75 वर्ष की आयु में 12 जनवरी 2023 को निधन हो गया।
◾वे 1989 में उत्तर प्रदेश की बदायूं संसदीय सीट से निर्वाचित हुए थे।
◾उन्होंने 1999-2004 तक केंद्रीय नागरिक विमानन, उपभोक्ता कार्य एवं खाद्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
◾वह 1991, 1996, 1999 और 2009 में बिहार के मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से भी चुने गए थे।
__________💚_💚______________
1 अप्रैल से पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाया जायेगा
◾ देश की कुछ चुनिंदा जगहों पर 01 अप्रैल, 2023 से एथनॉल वाला पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा।
◾ केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि देश में चरणबद्ध तरीके से E20 यानी पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण के साथ वाहनों में उपयोग के लिए मिलेगा।
◾ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके प्रथम चरण की शुरूआत 1 अप्रैल, 2023 से होने जा रही है। ◾यह देश के कुछ शहरों में मिलना शुरू होगा।
इसके बाद धीरे-धीरे इसे देशभर में लागू करने की योजना है।
__________💚_💚______________
Hockey World Cup: कटक में हॉकी विश्वकप का हुआ उद्घाटन
◾ओडिशा में 15 वें हॉकी विश्व कप में मुकाबलों की शुरुआत शुक्रवार (13 जनवरी) से होगी।
◾टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 11 जनवरी को कटक में आयोजित हुआ था।
◾ 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
◾मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे।
◾ भुवनेश्वर 24 और राउरकेला 20 मैचों की मेजबानी करेगा। 29 जनवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
__________💚_💚______________
कैप्टन सुरभि जखमोला बीआरओ में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं
भारतीय सेना की 117 इंजीनियर रेजीमेंट की कैप्टन सुरभि जखमोला सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) में विदेशी असाइनमेंट पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी होंगी। अधिकारी को दंतक प्रोजेक्ट के तहत भूटान भेजा जाएगा। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) भारत में एक कार्यकारी सड़क निर्माण बल है जो भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन करता है।
__________💚_💚______________
क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 आरआरआर ने दो और पुरस्कार जीते
साउथ की फिल्म ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में भी इतिहास रच दिया है। दरअसल फिल्म मेकर एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस फिल्म ‘आरआरआर’ ने अब बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म और ‘नाटू-नाटू’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड जीता है।