पुणे में बनेगा देश में सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन
महाराष्ट्र के पुणे में बन रहा मेट्रो रेल का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहराई पर स्थित मेट्रो स्टेशन होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस मेट्रो स्टेशन की गहराई ज़मीन से 33.1 मीटर (108.59 फीट) नीचे तक होगी। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) द्वारा फरवरी में पुणे मेट्रो का सुरक्षा निरीक्षण किया जाएगा।
_______________________
नौसेना में शामिल की जाएगी कलवारी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर
भारतीय नौसेना 23 जनवरी को कलवारी श्रेणी की पांचवीं पनडुब्बी वागीर के परिचालन की शुरुआत (कमीशन) करेगी। अधिकारियों ने बताया कि भारत में इन पनडुब्बियों का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) मुंबई द्वारा मैसर्स नेवल ग्रुप, फ्रांस के सहयोग से किया जा रहा है। कलवारी श्रेणी की चार पनडुब्बियों को पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है।
यह आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह पांचवीं कलवारी श्रेणी की पनडुब्बी है। इससे पहले वागीर को 01 नवंबर 1973 को ‘कमीशन’ किया गया था और इसने निवारक गश्त सहित कई परिचालन मिशन संचालित किए। लगभग तीन दशकों तक देश की सेवा करने के बाद सात जनवरी 2001 को पनडुब्बी का सेवामुक्त किया गया।
_______________________
प्रथम भारत-मिस्र संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास साइक्लोन-I राजस्थान में जारी
भारत और मिस्र की सेनाओं के बीच अब तक का पहला संयुक्त अभ्यास साइक्लोन-I” 14 जनवरी, 2023 से राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित किया जा रहा है। राजस्थान के रेगिस्तानों में संचालित यह सैन्याभ्यास 14 दिन चलेगा। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना तथा रेगिस्तानी इलाके में विशेष बलों के आपसी तालमेल, संचालन और पेशेवर कौशल को एक-दूसरे से साझा करना है।
_______________________
रोहित शर्मा ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड, ODI क्रिकेट में बने ‘सिक्सर किंग’
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
रोहित शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से छक्का जमाकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा भारत में वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने अपनी पारी में दो छक्के जमाए और इस तरह भारत में उनके छक्के जमाने की संख्या 125 हो गई है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इसी के साथ एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। पहला छक्का जड़ते ही रोहित शर्मा भारत में वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बने। एमएस धोनी ने भारत में वनडे इतिहास में 123 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर काबिज हैं, जिन्होंने 71 छक्के लगाए हैं।
भारत में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
125* – रोहित शर्मा
123 – एमएस धोनी
71 – सचिन तेंदुलकर
_______________________
त्रिपुरा में 16, नगालैंड-मेघालय में 27 फरवरी को होगा मतदान
विधानसभा : तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के साथ इस साल के पहले विधानसभा चुनावों का शंखनाद हो गया है। त्रिपुरा में 16 फरवरी और मेघालय-नगालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। तीनों राज्यों में 60- 60 सीटें हैं, जिनके नतीजे दो मार्च को आएंगे।
त्रिपुरा—– राजधानी: अगरतला, राज्यपाल: सत्यदेव नारायण आर्य, मुख्य मंत्री: डॉ. मानिक साहा
मेघालय—– राजधानी: शीलोंग राज्यपाल: बीडी मिश्रा, मुख्य मंत्री: कॉनराड संगमा
नगालैंड—-राजधानी: कोहिमा, राज्यपाल: प्रो. जगदीश मुखी, मुख्य मंत्री: नेफियू रियो
______________________
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान नक्की को वैधिक आतंकवादी घोषित किया
मक्की लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) प्रमुख और 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अल- कायदा प्रतिबंध समिति ने मक्की का नाम अपनी प्रतिबंधित सूची में शामिल किया। इस सूची में शामिल लोगों की संपत्ति जब्त करने, उन पर यात्रा और हथियार संबंधी प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। मक्की को अमेरिका पहले ही एक आतंकवादी घोषित कर चुका है। अब नक्की की दुनिया भर में बनाई गई संपत्ति को फ्रीज किया जा सकेगा उसकी यात्रा पर भी प्रतिबंध रहेगा।
अडानी समूह हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रकों को तैनात
अडाणी समूह ने कहा कि वह खनन क्षेत्र से जुड़े परिवहन और लॉजिस्टिक के लिए हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले ट्रकों को तैनात करेगा। एशिया के सर्वाधिक अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह ने एक बयान में कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने खनन लॉजिस्टिक एवं परिवहन के लिए हाइड्रोजन चालित ट्रक के विकास की एक पायलट परियोजना शुरू करने का समझौता किया है। यह समझौता अशोक लेलैंड और बलार्ड पावर के साथ किया गया है।
_______________________
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे
• मिस्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे और मिस्र का एक सैन्य दल 26 जनवरी 23 को समारोह में भाग लेगा।
• उनकी यात्रा के दौरान भारत और मिस्र के बीच 75 वर्षों के राजनयिक संबंधों को चिह्नित करने वाला एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा।
• यह पहली बार होगा जब मिस्र के राष्ट्रपति भारत के . गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे।
वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने दिया इस्तीफा
👉 वियतनाम के राष्ट्रपति गुयेन जुआन फुक ने अपने पदसे इस्तीफा दे दिया है।
👉पिछले काफी दिनों से अटकले लगाई जा रही थी कि फुक को बर्खास्त किया जा सकता है।
👉कुछ सप्ताह पहले यह अटकले लगाई गई थी कि फुक जनवरी में दो उप प्रधानमंत्रियों की बर्खास्तगी के बाद पद छोड़ देंगे।
न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बनेंगे क्रिस हिपकिंस
लेबर पार्टी ने बयान जारी कर बताया कि क्रिस देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे, जोकि जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेंगे। लेबर पार्टी की ओर से बताया गया कि न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न की जगह लेने के लिए हिपकिंस एकमात्र उम्मीदवार हैं। इसलिए ये तय माना जा रहा है कि वही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। बता दें 64 सांसदों या कॉकस की मीटिंग में उन्हें देश के नए नेता के रूप में चुने जाने की उम्मीद है।