95वें ऑस्कर अवार्ड्स
अकादमी पुरस्कार, जिसे ऑस्कर के नाम से जाना जाता है, वैश्विक फिल्म उद्योग के लिए कलात्मक और तकनीकी योग्यता के लिए पुरस्कार है। पुरस्कारों को संयुक्त राज्य अमेरिका में मनोरंजन उद्योग में सबसे प्रतिष्ठित महत्वपूर्ण पुरस्काटों के रूप में माना जाता है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएस) द्वारा सालाना दिए जाने वाले पुरस्कार मुख्य रूप से अमेरिकी गिनेमाई उपलब्धियों में उत्कृष्टता की मान्यता है।
95वें एकेडनिक पुरस्कार 2023 यानि कि ऑस्कर अवार्ड्स विजेताओं की घोषणा बीती शाम रविवार 12 मार्च 2023 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में कर दी गई है ये पुरस्कार हर साल फिल्म जगत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोगों को दिया जाता है। दरअसल, ऑस्कर अवार्ड निम्नलिखित 24 केटेगरी में दिए जाते हैं. जिसके लिए प्रत्येक कैटेगरी में किन्हीं 5 का नोमिनेशन किया जाता है।
नादू नाटू सॉन्ग और शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट विस्पटर्स ने भारत को
किया गौरवान्वित
गोटतलब है कि ऑस्कर अवार्ड 2023 में इस वार भारतीय फिल्म आरआरआर के बादू नाटू सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि आरआर फिल्म के बाटू बाटू’ गाने के लिए एम. एम. कीटावनी ने अपना म्यूजिक दिया था जबकि इसके लिटिक्स चंद्रबोस ने दिए थे। इसके अलावा, इस वर्ष बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ट एलिफेंट विस्पटल (The Elephant Whisperer) ने ऑस्कर अवार्ड जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है।
पुतिन के आलोचक नवालनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने जीता ऑस्कर
Oscars 2023 Updates: लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 95वें ऑस्कर अवार्ड्स इवेंट में जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता अलेक्सी नवालनी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने ऑस्कर अवार्ड जीत लिया। इस अवसर पर नवालनी की पत्नी ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपने पति के लिए दिल छू लेने वाला संदेश दिया।
बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड:
95वें ऑस्कर अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड बेंडन फ्रेज़र (Brendan Fraser) को दिया गया उन्हें यह अवार्ड फिल्म द व्हेल’ (The Whale) के लिए दिया गया है। वेंडन फ्रेज़र इससे पहले इस रोल के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स जीत चुके है।
बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड:
| बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिशेल यो (Michelle Yeoh) ने एव्रीथिंग एव्रिवेयर ऑल ऐट वन्स (Everything Everywhere All at Once ) के लिएजीता है। मलेशिया में जन्मी, योह लॉन्ड्रोमैट मैनेजर एवलिन बैंग की अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीतने वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई मूल की पहली एक्ट्रेस बन गयी है। साथ ही इसी फिल्म के लिए ह्यू, क्वान को बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का अवार्ड दिया गया।
2022 तक 5 भारतीय कलाकारों को यह अवॉर्ड मिल चुका है-
1. भानु अथैया (Bhanu Athaiya) ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय थे कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया, जिन्होने साल 1983 में आई फिल्म गांधी के लिए जॉन मौलों के साथ मिलकर कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था. इस कैटेगरी में उन्हें यह सम्मान मिला था.
2. सत्यजीत रे (Satyajit Ray)
1991 में दिग्गज फिल्ममेकर सत्यजीत रे दूसरे भारतीय थे, जिन्हें ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट का ऑस्कर अवार्ड दिया गया था. हालांकि अवार्ड लेने वह ऑस्कर सेरेमनी का हिस्सा नहीं बन पाए थे, जिसके बाद उनके पास कोलकाता इस अवार्ड को भिजवाया गया सिनेमा में उनका अमूल्य योगदान रहा है.
3. रेसुल पोकुट्टी (Resul Pookutty)
साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग कैटेगरी का ऑस्कर रेमुल पोक्कुट्टी को दिया गया था. इस फिल्म ने तीन ऑस्कर अवार्ड अपने नाम किए.
4. एआर रहमान (ARRahman)
फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर (Slumdog Millionaire) में ही दूसरा अवार्ड मिला था म्यूजिक और सॉन्ग देने वाले एआर रहमान को उन्हें बेस्ट म्यूजिक कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म का पॉपुलर गाना जय हो को एआर रहमान ने ही गाया था.
5. गुलजार (Gulzar)
फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर’ में जय हो’ सॉन्ग के गीतकार गुलजार को फिल्म का तीसरा ऑस्कर अवार्ड मिला था. ऑस्कर सेरेमनी में वह नहीं पहुंच पाए थे, जिसके बाद यह अवार्ड उनकी टीम ने लिया था