–motivational story–
हर साल लाखो युवा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होते है लेकिन सफल वही होते है जो वर्षो से मेहनत की आग में तप रहे होते है ।जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए अथक परिश्रम और निरंतर अभ्यास करते है ।उन्ही में से एक विनीत कुमार कान्त है जो CGPSC में अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी में चयनित हुए है । उनके इंटरव्यू के कुछ अंश-
परिचय
नाम- विनित कुमार कांत
पिता- श्री रेशम लाल कांत
निवास- भैसमा,कोरबा (छग) –
शिक्षा- B.E (Mechanical), gold medalist
प्रयास
1.2017-18 (not selected)
2.2018-19 (not selected)
3.2019 – 20 selected (SASO)
4.2020- 21 (not selected )
वर्तमान में पदस्थ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी ।
आपकी सफलता का मूलमन्त्र क्या है ??
मेरी सफलता का मूल मंत्र हार से सीखना ,आत्मविश्वास एवं ईमानदारी पूर्वक मेहनत है। CGPSC में सफलता के लिये आपको तीन चीजों की बहुत जरूरत होती है 1 धैर्य 2 मेहनत करने से न डरना 3, निरंतर लेखन अभ्यास
प्रिलिम्स के लिए क्या सुझाव देंगे??
प्रथमचरण प्री के लिये मेरा suggestion रहेगा आप ज्यादा से ज्यादा objective solved कीजिए साथ ही test series दिलाते रहे ।ताकि accuracy एव perfetion आए । कठिन subject में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है । हो सके तो घटनाचक्र Solve करे खुद के लिऐ short notes बनाए । ताकि Revision करने में आसानी हो । प्रतिदिन 2 अखबार जरूर पढ़े क्योंकि pre एव interview में सबसे अहम योगदान current affairs का रहता है ।मैंने Drishti ias एवं DPR(CG) Website और Jobskind group को follow किया था ।
मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करे ??
मुख्य परीक्षा (mains paper) के लिये suggest करूँगा की आप standard book follow करें और ncert पढ़े। प्रतिदिन अखबार के संपादकीय पढ़े और Mains के लिये आपको अंतिम समय के रिवीजन के लिए
synopsis तैयार करे ।
answer writing प्रतिदिन करे इससे लेखन शैली में सुधार हो जाती है। ज्यादा अंक लाने के लिए to the point लिखे । डायग्राम, फ्लो चार्ट, डाटा include करे quotes बनाए ।
विभिन्न संस्थाओ के आंकड़े,NITI आयोग आदि का Refence डाले ।
साक्षात्कार के बारे में क्या कहेंगे??
साक्षात्कार – बायो डाटा, हॉबी, छत्तीसगढ़ और करंट अफेयर इन चारो पर पूछा जाता है इन्हें अच्छे से तैयार कर ले । mock interview देते रहे । डरे नही जो प्रश्न आता उसे अच्छे से जवाब दे नहीं आता तो sorry कहकर मुस्कुरा दे ।
सफलता के लिए क्या जरुरी है ??
सफलता के लिये जरूरी है कि आप मन, वचन, कर्म के प्रति ईमानदार रहे।
jobskind group के बारे में क्या कहेंगे ?
प्रतियोगी परीक्षाओ के तैयारी कर रहे युवाओ के लिए jobskind ग्रुप अमृत सामान है ।यहाँ एक ही छत के नीचे मार्गदर्शन, मोटिवेशनल, कंटेंट, मटेरियल, रोजगार सूचना मिल जाता है । अनर्गल सामग्री नही भेजा जाता । मुख्य परीक्षा के अभ्यास के लिए प्रश्न मिलने से प्रैक्टिस करना आसान हो जाता है ।