5 जी सेवा देश में चालू- प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए लेख
देश भर के 50 से भी अधिक शहरों में 5G सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSP) ने बताया की अक्टूबर से सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, सर्विस प्रोवाइडर अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत (additional cost)के 5 जी उपकरणों के साथ 5 जी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
5जी से देश का युवा वर्ग सबसे अधिक लाभान्वित
5 जी सेवाओं से सबसे ज्यादा लाभ युवा वर्ग को होने वाला है। किसी भी देश व समाज को विकास की ओर अग्रसर करने में उस देश की युवा पीढ़ी की मुख्य भूमिका होती है। युवा पीढ़ी जोश व उत्साह से परिपूर्ण होता है । उनमें नए विचारों की सृजनात्मक व परिवर्तन लाने वाली दक्षता और क्षमता भी होती है। यही वजह से सरकार चाहती है कि वो देश की युवा शक्ति का सही दिशा और मार्ग में इस्तेमाल करे ।
युवा पीढ़ी को अत्यधिक सक्षम और मजबूत बनाने के लिए देश में 5जी सेवा का होना बहुत जरूरी था क्योंकि इससे देश के लोगों की सुविधा और सहूलियत बढ़ेगी और जीवन सुगम व सरल बनेगा।
5जी सेवाओ से लोगो को आर्थिक अवसर और सामाजिक लाभ मिल सकता है । यही नही यह हमारे समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति (power) बनने की क्षमता प्रदान कर सकता है। यह देश के विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने,कंनेक्टविटी के जरिए व्यवसाय और व्यावसायिक (commercial) उद्यमों द्वारा नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘Digital india ’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में हर संभव मदद करेगा।
हमारे देश में 5जी सेवाओ का कुल मिलाकर आर्थिक प्रभाव (economic effect) 2035 तक 450 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
क्या है 5जी सेवा ?
ज्ञात है कि कई वर्षो तक मेहनत और गहन तैयारी के बाद देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत हो रही है। केंद्र सरकार ने पारदर्शिता के साथ 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी सफलतापूर्वक संपन्न की गई थी । नीलामी की विशेषता यह थी की इसमे इको-सिस्टम तैयार करने की जरुरतो पर जोर दिया गया था, ताकि IOT, M2M, AI, एज कंप्यूटिंग, रोबोटिक्स आदि से जुड़े इसके इस्तेमाल से संबंधित सभी आवश्यकताओ को पूरा कर सकें।
5जी के लिए सरकार ने किए ये प्रयास
5-जी हैंडसेट उपलब्ध कराने के लिए Eco system को मजबूत और सक्षम करने के लिए उद्योग के साथ विचार विमर्श आयोजित किया गया है।
केंद्र सरकार द्वारा एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया था । यह सम्मेलन मुंबई में बैंकरों, निवेशकों और उद्योगपतियो के साथ 5जी व्यापार की संभावनाओ व अवसरों पर सरकार द्वारा प्रमुख हस्तक्षेपों की पहचान करने के लिए आयोजित किया गया था।