इस डिजिटल युग में हर काम घर बैठे मोबाइल से हो रहा है। सरकार भी चाहती है की कागजो की बर्बादी कम हो और ग्राहक ऑनलाइन कार्य को महत्व दे.इसलिए अब प्राइवेट हो या निजी बैंक ग्राहकों को घर बैठे सुविधाएं प्रदान कर रहे है।सभी बैंक चाहते है की उनके ग्राहकों को घर बैठे सारी सुविधाए प्रदान की जाए। बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्प्स और वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खाता खुलवाने के साथ ग्राहकों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन भी कर लेते है ताकि बैंक जाना न पड़े।
अब स्टेट बैंक अपने खाताधारको के लिए अपडेट लेकर आया है।अगर आप स्टेट बैंक के खाताधारक है ये तो खबर आपके लिए है।
आप स्टेट बैंक की व्हाट्सप्प बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है आइए इस लेख में हम आपको बताते है की आखिर आपको क्या-क्या करना होगा.
एसबीआई व्हाट्सप्प बैंकिंग क्या है, और इसे कैसे शुरू करें।
सबसे पहले आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से WAREG फिर स्पेस फिर एकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 इस नंबर पे टेक्स्ट मैसेज करना होगा.कुछ ही देर में आपको व्हाट्सप्प बैंकिंग चलाने के लिए sucessfully का मेसेज मिल जाएगा.
उसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के व्हाट्सप्प बैंकिंग नंबर 9022690226
पर मैसेज कर व्हाट्सप्प बैंकिंग चालू कर सकते है। और बैंक की सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
यहाँ आपको बैलेंस,मिनी स्टेटमेंट,नजदीकी एटीएम की जानकारी, पिछले 6 माह का स्टेटमेंट,लोन, पेंशन आदि लेनदेन का पुरा ब्यौरा मिला जाएगा.
स्टेट बैंक नें व्हाट्सप्प बैंकिंग से अपने ग्राहकों को बहुत सारी सुविधा दी है. ताकि ग्राहक घर बैठकर सुविधाओं का लाभ ले सके..अन्य बैंको का भी व्हाट्सप्प बैंकिंग सर्विस है जिसका नंबर नीचे दिया जा रहा है।
Great! thanks for your effort. I enjoy reading this.