किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते समय हमें पूर्व वर्षो के प्रश्न पत्रों का सूक्ष्म अवलोकन करना चाहिए। ताकि भविष्य के एग्जाम मे जो भी प्रश्न पूर्व वर्षो से पूछे गए है वो नहीं छूटने चाहिए..हम आपको यहाँ CGPSC के प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे है ताकि आपकी तैयारी और आसान हो जाए..
आप यहाँ से डाउनलोड कर अपनी तैयारी को और धार दे सकते है। Thejobsyogi.com हमेशा से स्टूडेंट के साथ है।
Cgpsc वर्षवार प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कीजिए👇👇
पंडित जी पिछले 13 सालों से प्रतियोगीं परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रो का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहें है अपना अनुभव युवाओं को साझा कर उन्हें शासकीय सेवा में जाने के लिए प्रेरित करते है उनके मार्गदर्शन में सैकडो छात्र सीजीपीएससी , व्यापम, रेलवें आदि परीक्षाओं में चयनित हो चुके है l